मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा को सीजन समाप्त होने पर बधाई दी, और फैंस ने सवाल किया - शादी कब होगी?
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता )
नीरज चोपड़ा ने 2024 के सीजन का समापन डायमंड लीग फाइनल के साथ किया। फाइनल में नीरज ने 87.86 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.86 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। सीजन खत्म होने के बाद नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें भारत की शूटिंग स्टार मनु भाकर ने उन्हें बधाई दी।
मनु भाकर की बधाई के बाद, फैंस ने दोनों की शादी को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया। नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में 2024 के सीजन की बातें साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने सीजन खत्म होने पर अपने अनुभव, सुधार, असफलताओं और मानसिकता के बारे में भी लिखा।
मनु भाकर ने नीरज की पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा, "2024 के शानदार सीजन के लिए बधाई, नीरज चोपड़ा। मैं आपके जल्दी ठीक होने और भविष्य में और सफलता की कामना करती हूं।"