नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी सफलता: मोटरसाइकिल चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह दबोचा

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता )  :

3 आरोपी गिरफ्तार, 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक संगठित और सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही और कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, साथ ही एक अवैध चाकू और फर्जी नंबर प्लेटों का 
मिली जानकारी के अनुसार, थाना नॉलेज पार्क पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस (मानव आसूचना) का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को स्पेक्ट्रम कॉलेज के पीछे कच्चे रास्ते से दबोचा।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था और मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों और पार्किंग स्थलों से दोपहिया वाहनों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पूछताछ में सामने आया है कि ये चोर चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। इसके अलावा, ये वाहनों के पार्ट्स को भी अलग-अलग करके बाजार में अवैध रूप से बेचते थे, और कमाए हुए इन पैसों से अपनी 'मौज-मस्ती' किया करते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र उपेन्द्र, करीम खान उर्फ गुल्ला पुत्र सलीम खान और प्रिंस पुत्र सरवन के रूप में हुई है
ये तीनों आरोपी दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि ये शातिर चोर चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे, जिससे पुलिस की पकड़ में न आ सकें।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जाँच करने पर पता चला कि इन पर गौतमबुद्धनगर के अलग अलग थानों में पहले से ही चोरी और अन्य अपराधों के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

Others Related News