15 हज़ारी इनामी गांजा तस्कर 'टॉमी' इकोटेक-3 पुलिस की गिरफ्त में

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  :

ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत थाना इकोटेक-3 पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एनसीआर क्षेत्र में गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था।

मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसम्बर दिन मंगलवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना की मदद से वांछित आरोपी अरविन्द किशोर उर्फ टोमी उर्फ टोमू को चौगानपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांजा तस्करी के आरोप में में फरार चल रहा था। जिसमे उसकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस द्वारा उस पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित तरीके से उड़ीसा राज्य से ट्रकों में गांजा तस्करी कर एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में सप्लाई करता था।
इस गिरोह के दो अन्य साथी, अली हसन और योगेन्द्र, को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आरोपी अरविन्द किशोर उर्फ टोमी का आपराधिक इतिहास है, जिसमें पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है
 

Others Related News