कांवड़ यात्रा: नोएडा में डायल 112 की 76 PRV तैनात, हर 3-4 किलोमीटर पर मिलेगी मदद
- Jul-17-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सावन की कांवड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार कांवड़ मार्ग पर डायल 112 की पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक, नोएडा, लखन सिंह यादव ने बताया कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत होने पर ये PRV तत्काल उनकी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी।
कुल 76 PRV को कांवड़ मार्ग पर विभिन्न बिंदुओं पर तैनात किया गया है। इन वाहनों की तैनाती इस प्रकार की गई है कि कांवड़ मार्ग पर लगभग हर 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में एक PRV दिखाई देगी, जिससे त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस ने बताया कि डायल 112 पर कॉल आने के बाद, संबंधित PRV तुरंत मौके पर पहुंचेगी और समस्या का समाधान करेगी। सहायता प्रदान करने के बाद, PRV अपने निर्धारित तैनाती स्थल पर वापस आकर खड़ी हो जाएगी, ताकि अगले किसी भी आपातकालीन कॉल के लिए तैयार रहे।
यह व्यवस्था कांवड़ियों को सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। इस पहल से उम्मीद है कि कांवड़ियों को रास्ते में आने वाली किसी भी मेडिकल इमरजेंसी, चोरी, या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या में तुरंत पुलिस सहायता मिल पाएगी।