12वें नेशनल सीएसआर समिट में एनटीपीसी दादरी को शिक्षा और कौशल विकास के लिए मिले दो प्रतिष्ठित सम्मान

नई दिल्ली ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नई दिल्ली में आयोजित 12वें नेशनल सीएसआर समिट के दौरान एनटीपीसी दादरी को शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सीएसआर टाइम्स अवॉर्ड्स की दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया। संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में रजत तथा कौशल विकास के क्षेत्र में कांस्य पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा की सदस्या एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा उपस्थित थीं।

गौरतलब है कि सीएसआर टाइम्स अवॉर्ड्स देश के नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं, जो विभिन्न संगठनों की सामाजिक प्रतिबद्धता और प्रभावशाली पहलों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करते हैं।

एनटीपीसी दादरी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सराहनीय पहलें की गई हैं। इनमें प्रमुख हैं—क्षेत्रीय विद्यालयों की आधारभूत संरचना को उन्नत कर उन्हें मॉडल स्कूलों में परिवर्तित करना, जिससे स्थानीय बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं, आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल रहा है। बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत 120 बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मरक्षा तथा नृत्यकला से संबंधित कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही, कक्षा 8 की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय आंगनवाड़ियों में शिक्षण-सहायक किट्स का भी वितरण किया गया है।

कौशल विकास के क्षेत्र में भी एनटीपीसी दादरी ने कई महत्वपूर्ण पहलें की हैं। इनमें प्रमुख हैं—आईटीआई के माध्यम से युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना तथा सीपेट (CIPET) के सहयोग से तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रोजगार मेलों का आयोजन। इन प्रयासों के माध्यम से क्षेत्रीय युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुख बनाने में संस्था ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह सम्मान एनटीपीसी दादरी की ओर से सुश्री श्वेता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा श्री सुयश ठाकुर, कार्यपालक (नैगम संचार) ने प्राप्त किया। एनटीपीसी दादरी अपने नैगम सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत समाज को सशक्त, समर्थ और शिक्षित बनाने की दिशा में सतत रूप से प्रतिबद्ध है।
 

Others Related News