एक ही दिन होली और जुमे की नमाज, गौतम बुद्ध नगर पुलिस हाई अलर्ट पर

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

रंगों का त्योहार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण गौतम बुद्ध नगर पुलिस हाई अलर्ट पर है। त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है, जहां 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, 26 मोबाइल क्यूआरटी और दो कंपनी अर्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं।
नोएडा के चौराहों पर वसंत पंचमी के बाद से ही होलिका दहन के लिए लकड़ियों के घेरे लगने शुरू हो गए हैं। इस बार जिले में 984 स्थानों पर होलिका दहन प्रस्तावित है। पुलिस ने इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

पुलिस ने 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट स्थानों को चिह्नित किया है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इन स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
शांति समितियों के साथ बैठकें:
त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने 181 आरडब्ल्यूए और 329 गांवों की ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ 66 से अधिक शांति बैठकें की हैं। इन बैठकों में लोगों से सौहार्द बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की गई है।
होली के दिन शराब पीकर खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि विशेष टीमें ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है। त्योहार के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
 

Others Related News