ग्रेटर नोएडा: थाना इकोटेक 03 मेडिकल स्टोर से चोरी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी के 7,000 रूपये, 01 आधार कार्ड, 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू, 03 गत्तें की पेटियाँ

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।

ग्रेटर नोएडा: थाना इकोटेक 03 मेडिकल स्टोर से चोरी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी के 7,000 रूपये, 01 आधार कार्ड, 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू, 03 गत्तें की पेटियाँ जिसमें अलग-अलग कम्पनी की दवाई भरी (अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रूपये) है व घटना में प्रयुक्त एक महेन्द्रा बुलैरो मैक्स गाडी बरामद।

दिनांक 09/10.09.2024 की मध्य रात्रि के समय 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा कंचन विहार पुस्ता रोड कुलेसरा पर स्थित मेडीकल स्टोर से करीब 3-4 लाख रूपये की दवाईयां व फ्रिज आदि चोरी की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा एनसीआरबी के माध्यम से ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करायी थी।

आज दिनांक 17.09.2024 को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों 1.सलमान पुत्र मौहम्मद मीर 2. नफीस पुत्र शाहिद को कुलेसरा पुस्ता रोड इलाबास नया गाँव की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7,000/- रूपये, अभियुक्त सलमान से 01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, अभियुक्त नफीस से एक अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त एक महेन्द्रा बुलेरो मैक्स गाडी व तीन गत्तें की पेटियाँ जिसमें अलग अलग कम्पनी की दवाई भरी है, के साथ गिरफ्तार किया गया। 

बरामदगी का विवरण-


1. चोरी के माल को बेचकर हिस्से मे आये 7000 रूपये

2. अभियुक्त सलमान से 01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 

3. अभियुक्त नफीस से 01 अवैध चाकू 

4. घटना में प्रयुक्त एक महेन्द्रा बुलेरो मैक्स गाडी बिना नंबर, 

5. तीन गत्तें की पेटियाँ जिसमें अलग अलग कम्पनी की दवाई भरी है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रूपये है ।

अभियुक्तों का विवरण


1. सलमान पुत्र मौहम्मद मीर निवासी ग्राम कुदरेल थाना उसराहार जिला इटावा हाल पता गली नं0 03 शिव मन्दिर के पास उदय का मकान ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएड़ा गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 25 वर्ष,

2. नफीस पुत्र शाहिद निवासी ग्राम हरसिंहपुर थाना अस्मौली जिला सम्भल हाल पता कबाड़ी की दुकान के पास शाहपुर गढ़ी थाना सेक्टर-126 जनपद गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 37 वर्ष,

3. शकील (फरार/वांछित)

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः


1. मु0अ0सं0-348/2024 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर 2. मु0अ0सं0 349/2024 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम


1.व0उ0नि0 विश्वजीत सिंह थाना इकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 2.उ0नि0 निशांत मलिक थाना इकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 3.उ0नि0 ब्रह्म प्रकाश थाना इकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 4.उ0नि0यूटी सचिन कुमार थाना ईकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 5.उ0नि0यूटी संजय सिंह थाना ईकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 6.उ0नि0यूटी दीपक प्रकाश मिश्र थाना ईकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर। 7.है0का0 137 रवि कुमार थाना इकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 8.है0का0 381 मनीष कुमार थाना इकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 9.का0 1775 दीपक बैंसला थाना ईकोटेक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
 

Others Related News