ग्रैंड वेनिस मॉल के एमडी सत्येंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन गिरफ्तार
- Feb-19-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ग्रैंड वेनिस मॉल के एमडी सत्येंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर लिया है। मोंटू पर मॉल में तोड़फोड़, मारपीट और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार डीएस ग्रुप और मोंटू भसीन के बीच कुछ साल पहले एक करार हुआ था। इस करार के तहत डीएस ग्रुप ने ग्रैंड वेनिस मॉल में करोड़ों रुपये का निवेश किया था। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। यह मामला एनसीएलटी में भी चल रहा है।
जिसके बाद डीएस ग्रुप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मोंटू भसीन अपने कुछ साथियों के साथ मॉल के ऑफिस में घुसा। वहां उसने तोड़फोड़ की और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। इस शिकायत के आधार पर बीटा-2 थाने में मोंटू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीएस ग्रुप का आरोप है कि मोंटू भसीन ने उन्हें नियमों के खिलाफ प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। उनका यह भी कहना है कि यह मामला अभी एनसीएलटी में विचाराधीन है। वहीं, मोंटू भसीन ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
यह पहली बार नहीं है जब मोंटू भसीन विवादों में घिरे हैं। इससे पहले 2019 में भी उन्हें खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
फिलहाल पुलिस ने मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।