गाजियाबाद: पत्नी की हत्या कर लाइव कॉल पर दी जानकारी, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के पसौंड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैवल्स कंपनी में चालक शमशाद ने मंगलवार रात अपनी पत्नी शहनाज (38) पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी उसने खुद फोन पर शहनाज की बुआ फरीदा (मुजफ्फरनगर निवासी) को देते हुए दी, जबकि शहनाज मदद की गुहार लगाती रही। वारदात के दौरान बच्चों की चीख-पुकार भी गूंजती रही।

शहनाज के भाई आसिफ ने इस घटना का खुलासा किया और पुलिस को वह रिकॉर्डिंग भी दी, जिसमें उनकी बहन बचाने की गुहार लगा रही थी। आसिफ ने बहनोई शमशाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शमशाद ने स्वीकार किया कि उसे पत्नी के अक्सर घर से बाहर रहने पर शक था, इसी को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में उसने हमला कर दिया।

घटना का पूरा विवरण

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शमशाद टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी में चालक है। करीब 14 साल पहले उसकी शादी शहनाज से हुई थी और दोनों अपने चार बच्चों व छोटे भाई निसार के साथ पसौंड़ा में रहते थे। मंगलवार को दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद शमशाद ने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया और कांच की बोतल से हमला कर फरार हो गया। शहनाज की चीखें सुनकर उसके देवर निसार ने उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

आसिफ ने बताया कि हमले के दौरान शमशाद ने कई रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद उसने फरीदा को कॉल कर लाइव मारपीट की जानकारी दी। फोन पर शहनाज बार-बार अपनी बुआ से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन शमशाद ने किसी की नहीं सुनी।

बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

शहनाज के चार बच्चे—शाद (9), सादिया (7), सुहान (5) और साजिदा (3) हैं। शाद तीसरी कक्षा में और सादिया पहली कक्षा में पढ़ती है। मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं और उनकी जिम्मेदारी अब शहनाज के भाई आसिफ पर आ गई है।

पुलिस जांच जारी

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Others Related News