जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )।  थाना सेक्टर 63 पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दरअशल मामला यह है कि 22 फरवरी 2024 को एक महिला ने थाना सेक्टर 63 में शिकायत दर्ज कराई थी कि शैलेन्द्र कुमार चौहान और इन्दर ने जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे 16 लाख 35 हजार रुपये हड़प लिए। इसके बाद एक और प्लॉट का झांसा देकर 5 लाख रुपये एडवांस लिए गए। जब शिकायतकर्ता ने प्लॉट की रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो आनाकानी करने लगे। शक होने पर उन्होंने अपने पुराने प्लॉट के दस्तावेजों की जांच यमुना प्राधिकरण कार्यालय में कराई तो पता चला कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूर्व में अभियुक्त शैलेन्द्र चौहान को जेल भेजा जा चुका है। 18 फरवरी 2025 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राकेश पुत्र हरि सिंह को जिम्स अस्पताल के पास से तथा इन्दर पुत्र किशन को ग्राम धनौरी से गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 7 प्रतिशत किसान कोटा का प्लॉट सेक्टर-18 जेवर एयरपोर्ट के पास दिलाने की बात कही थी। उन्होंने इन्दर के नाम से 120 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री शिकायतकर्ता के नाम करा दी और 16 लाख 35 हजार रुपये अपने बैंक अकाउंट में ले लिए। इसके बाद एक और प्लॉट का झांसा देकर 5 लाख रुपये एडवांस लिए। जब शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो टालमटोल करने लगे। जांच में पता चला कि आरोपियों ने 0.2240 हेक्टेयर के स्थान पर 0.3360 हेक्टेयर के पेपर बनाकर रजिस्ट्री कराई थी और नकली आरक्षण पत्र दिया था। जबकि इन्दर के नाम पर 78.40 वर्ग मीटर का प्लॉट था और रजिस्ट्री 120 वर्ग मीटर की कराई गई थी। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने 9 लाख 12 हजार रुपये का चेक दिया, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Others Related News