फर्जी दस्तावेजों का गोरखधंधा: बिसरख थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी

ग्रेटर नोएडा ( आमिर ख़ान, जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह फर्जी दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि बनाने और उनका इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम करता था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली थी कि महागुन मार्ट गौर सिटी-2 में स्थित YOY CAPITAL INFRA PVT LTD नामक दुकान में फर्जी दस्तावेजों का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दुकान का मालिक अजय जायसवाल है, जो पिछले 6 साल से यहां दुकान चला रहा था।
वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 सीपीयू, 2 लैपटॉप, फर्जी रेंट एग्रीमेंट, 2 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 1 फर्जी आय प्रमाण पत्र, 1 फर्जी पासपोर्ट की कॉपी, 1 एसएससी एडमिट कार्ड, 1 पेटीएम मशीन, 1 बिल बुक, 3 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 7 डायरी, 1 सील मोहर, फर्जी बिजली बिल, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे YOY CAPITAL INFRA PVT LTD के माध्यम से लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाकर देते थे। अजय जायसवाल ग्राहकों से दस्तावेज तैयार करने का ऑर्डर लेता था और अपने कर्मचारियों की मदद से उन्हें एडिट करता था। इसके लिए जन सुविधा केंद्र/डीजी सेवा की आईडी का इस्तेमाल किया जाता था।
आरोपियों ने बताया कि वे हर महीने लगभग 7 लाख रुपये की अवैध कमाई करते थे। वे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों के बैंक खाते खुलवाने, सिम कार्ड लेने और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में मदद करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, अजय कुमार जायसवाल (उम्र 45 वर्ष),  अंकित कुमार (उम्र 27 वर्ष),  दीपक कुमार (उम्र 25 वर्ष), विशेष कुमार (उम्र 29 वर्ष), आकाश (उम्र 26 वर्ष), अमित विश्वकर्मा (उम्र 21 वर्ष), आशुतोष पांडे (उम्र 25 वर्ष), सुखपाल (उम्र 50 वर्ष) और शानू (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। 
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और वे कितने समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं।
 

Others Related News