नोएडा: बेसमेंट में कुत्ते घुमाने और शौच कराने से मना करने पर हंगामा, व्यक्ति ने गार्ड पर कुत्ता छोड़ने की दी धमकी
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।
नोएडा में एक व्यक्ति ने बेसमेंट में कुत्ते को घुमाने और शौच कराने से रोकने पर विवाद खड़ा कर दिया। उसने गार्ड को धमकी दी कि वह उसके कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ देगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्ते को लेकर फिर हुआ बवाल
गौर सिटी टू सोसाइटी के 14वीं एवेन्यू बेसमेंट में कुत्ते को घुमाने और शौच कराने से मना करने पर कुत्ते के मालिक ने गार्ड के साथ बदसलूकी की। गार्ड का आरोप है कि हाथापाई के दौरान कुत्ते के मालिक ने उस पर कुत्ता छोड़ने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और गार्ड ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गौर सिटी 2 की 14वीं एवेन्यू की मेंटेनेंस टीम ने पुलिस को सूचित किया कि सोसाइटी के G टावर में रहने वाला एक व्यक्ति तीन कुत्तों को बेसमेंट में घुमा रहा था। जबकि बेसमेंट में कुत्तों को घुमाने पर प्रतिबंध है, इस संबंध में मेंटेनेंस की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है। इसके बावजूद वह अपने तीन कुत्तों को वहां लेकर गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सूत्रों के अनुसार, सोसाइटी में रहने वाले एक युवक ने जब अपनी कार लेने के लिए बेसमेंट में प्रवेश किया, तो उसने इस विवाद को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। कुत्ते के मालिक ने युवक का फोन छीनने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मेंटेनेंस टीम और गार्ड की तरफ से शिकायत आई है, और इस मामले में जांच की जा रही है, इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।