किसान आंदोलन: धरना स्थल पर तीन घंटे तक किसानों और पुलिस में तकरार, ड्रोन से की जा रही निगरानी; देखें तस्वीरें

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों के धरने को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को, यमुना प्राधिकरण के बाहर धरनास्थल से किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली में सवार होकर दिल्ली के लिए निकलने वाले थे। लेकिन पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टरों को यमुना प्राधिकरण कार्यालय के परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। इस दौरान करीब तीन घंटे तक किसान और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हुई।

इसके बाद किसानों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इसके बाद किसान निजी वाहनों में सवार होकर नोएडा में प्रदर्शन के लिए रवाना हुए। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोला था।

25 नवंबर को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर महापंचायत कर धरना शुरू किया। तीन दिन के धरने के बाद, 28 नवंबर से उन्होंने यमुना प्राधिकरण के बाहर धरना देना शुरू किया। अपनी मांगों के पूरा न होने पर किसानों ने 2 दिसंबर को दिल्ली जाने की चेतावनी दी थी।

सोमवार को यमुना प्राधिकरण से 30 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर किसान दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। ट्रैक्टरों को नोएडा जाने से रोकने के बाद, किसान निजी वाहनों से नोएडा पहुंचे। यमुना और अन्य स्थानों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पहुंचे ट्रैक्टरों को बादौली और अन्य गांवों के पास रोक दिया गया।

Others Related News