आज सुबह-सुबह चौधरी श्री मदन लाल बैसला जी का फोन आया और उन्होंने बताया कि आज उनकी बेटी डॉ. ज्योत्सना सिंह और दामाद सुधांशु चौधरी की शादी की पहली वर्षगांठ है।

ग्रेटर नोएडा  (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । 

उन्होंने यह भी कहा कि इस शुभ अवसर पर वह अपने गाँव गनौली की लाइब्रेरी के लिए कुछ दान देना चाहते हैं।
इस पर हमने श्री मदन लाल जी से अनुरोध किया कि कृपया दान में थोड़ी सी धनराशि सांकेतिक तौर पर दें ताकि पुस्तकालयों के लिए दान की परम्परा बने। इसके बाद उन्होंने गाँव गनौली की लाइब्रेरी के लिए 2100/- दान-स्वरुप दिए।
डॉ ज्योत्सना सिंह श्री बालक राम जी की पौत्री हैं और पिछले वर्ष आज ही के दिन उनका विवाह बिशनपुरा निवासी चौधरी बलराज सिंह जी के सुपुत्र सुधांशु चौधरी के साथ हुआ था।
टीम ग्राम पाठशाला श्री मदन लाल बैसला जी का आभार व्यक्त करती है और डॉ. ज्योत्सना सिंह और सुधांशु चौधरी को उनकी वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है।
साथ ही टीम ग्राम पाठशाला समस्त समाज का तहेदिल से आभार प्रकट करती है जिसने गाँवों के पुस्तकालयों के लिए दान देने की परंपरा ही बना दी है🙏
 

Others Related News