ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 में कार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल, दोनों पैर टूटे
- Oct-30-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 सोसाइटी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिलो जानकरी के अनुसार यह घटना 27 अक्टूबर को 16th एवेन्यू सोसाइटी के पास हुई, जब एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी बैक करते हुए महिला को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि महिला के दोनों पैर टूट गए, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MH47TC09543 है। घटना का पूरा घटनाक्रम सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।