नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : ₹1.5 करोड़ की चरस के साथ एक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
- Oct-29-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 1.5 करोड़ रुपये कीमत की 03 किलो चरस (ड्रग्स) बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार पुत्र राकेश कुमार (उम्र 28 वर्ष) को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार अभियुक्त शुभम कुमार ने बताया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर यह अवैध धंधा चलाता है। वे पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों पर बड़ी मात्रा में चरस (हैश) खरीदते थे। इसके बाद, वे इस चरस को दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
अभियुक्त ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वे इस अवैध धंधे से प्राप्त धनराशि को शेयर मार्केट में निवेश कर रहे थे, ताकि जल्द से जल्द अमीर बन सकें। शुभम कुमार ने यह भी बताया कि वह अपने साथी वैभव के कहने पर पहली बार ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए नोएडा आया था।
आरोपी का विवरण और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम कुमार मेरठ के अशोकपुरी का रहने वाला है और वर्तमान में आम्रपाली गोल्फ होम्स, सेक्टर-04 नोएडा में रह रहा था।
पुलिस अब अभियुक्त के फरार साथी वैभव के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।