अरब सागर के पास गुजरात के क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, और दो पायलट अब भी लापता हैं।
- Sep-03-2024
एजेंसी, पोरबंदर। गुजरात के पास अरब सागर में एक गंभीर हादसा हुआ है। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक हेलीकॉप्टर पोरबंदर के तट के समीप इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है।
हेलीकॉप्टर में 4 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें से एक चालक को बचा लिया गया है, जबकि बाकी तीन चालक दल के सदस्यों की खोज जारी है। इसके अलावा, दोनों पायलट भी लापता हैं।
चार जहाज और दो विमान सर्च ऑपरेशन में जुटे
भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर एक जहाज के पास निकासी के लिए जा रहा था। इस खोज और बचाव अभियान के तहत तटरक्षक बल ने चार जहाजों और दो विमानों को तैनात किया है।
गुजरात में राहत कार्य में शामिल
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का यह उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) हाल ही में गुजरात में आई तूफानी बारिश के दौरान 67 लोगों की जान बचाने में मददगार साबित हुआ था। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यों को भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर चिकित्सा निकासी के लिए पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में उतारा गया।