दिल्ली में एक पुराना भवन अचानक ढह गया, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए। बचाव कार्य जारी है।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।
दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में सुबह एक गंभीर घटना घटी है। यहां एक पुराना भवन ढह गया, जिससे कई लोग उसके मलबे में फंस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। वर्तमान में बचाव कार्य चल रहा है। 

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे इमारत के गिरने की सूचना मिली, जो कि काफी पुरानी थी। अब तक 9 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि कुछ और लोग फंसे होने की आशंका है। 

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी दी कि यह हादसा बापा नगर के मकान संख्या 16/134 में हुआ है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। कंट्रोल रूम को 9:11 बजे घटना की सूचना मिली, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि और लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।

Others Related News