जेल से छूटने के बाद किसान अपनी मांगों को लेकर प्रेरणा स्थल पर धरना देने की योजना बना रहे थे, पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर घरनास्थल खाली करवाया

ग्रेटर नोएडा  (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । 


ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे के 'जीरो पॉइंट' पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर इसके साथ ही धरना स्थल खाली को करवा दिया। देर रात भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे और धरना दे रहे किसानों को गिरफ्तार कर घरनास्थल को खाली करवा लिया है। इस दौरान वहां कवरेज के लिए मौजूद मीडियाकर्मियो को रोका गया और उनके कैमरे को छिनने का प्रयास किया गया. जेल से छूटने के बाद किसान अपनी मांगों को लेकर प्रेरणा स्थल पर धरना देने की योजना बना रहे थे। पहले अधिकारी राजी हो गये थे, पर देर रात अचानक रात फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

किसानों ने ज़ीरो पॉइंट पर पंचायत बुलाई थी, यह पंचायत मंगलवार को हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गयी थी। किसानो का दावा था पंचायत के दबाव में पुलिस ने सभी 126 किसानों को जेल से रिहा कर दिया था. जिसके बाद गिरफ्तार किसान रिहा होने के बाद, किसान 'जीरो पॉइंट' पर 'किसान महापंचायत' में शामिल हुए जहां उनकी मांगें पूरी होने तक विरोध जारी रखने का निर्णय लिया गया। 
बाइट : सुखबीर पहलवान (किसान नेता)

बुधवार शाम को किसानों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में यह तय किया गया था कि रात में किसान ज़ीरो पॉइंट पर रहेंगे और आज सुबह मीटिंग कर प्रेरणा स्थल पर दोबारा धरना शुरू करने को लेकर फैसला किया जाएगा। जेल से छूटने के बाद किसान अपनी मांगों को लेकर प्रेरणा स्थल पर धरना देने की योजना बना रहे थे। इसकी जानकारी मिलते पुलिस देर रात में मीडिया के कैमरो से बचने के लिए ये कार्रवाही और कवरेज के लिए मौजूद मीडियाकर्मियो को रोका गया और उनके कैमरे को छिनने का प्रयास किया गया.
 

Others Related News