ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्रियों के पंजीकरण के लिए लगेगा शिविर
- May-21-2025
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता।
ग्रेटर नोएडा में अपंजीकृत फैक्ट्रियों को पंजीकृत कराने के लिए जल्द ही सेक्टर वार शिविर लगाया जाएगा। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बोर्ड रूम में बैठक हुई, जिसमें कारखाना विभाग और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण, कारखाना विभाग और औद्योगिक संगठनों के सहयोग से औद्योगिक सेक्टरों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फैक्ट्रियों का पंजीकरण कराया जाएगा । उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने के मकसद से शासन के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि अपंजीकृत फैक्ट्रियों को पंजीकृत कराकर अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को रेखांकित किया जा सके। फैक्ट्रियों का पंजीकरण दो चरणों में होगा पहले चरण में न्यूनतम डॉक्यूमेंट लेकर पंजीकृत कर दिया जाएगा और दूसरे चरण में फैक्ट्री विभाग की तरफ से निर्धारित 19 डॉक्यूमेंट लेकर उसे कंप्यूटर पर अपलोड करते हुए पूर्ण पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 12 शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बैठक में प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह, प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह, इंडस्ट्रियल बिजनेस संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय और राकेश अग्रवाल, आईआईए से आशुतोष, आईईए से सूर्यकांत तोमर व उद्यमी मित्र आदि मौजूद रहे।