gnnewz
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित 600 बिस्तरों वाले शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सीएम योगी ने इसे प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया, जिससे मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। शारदा ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि अस्पताल में कैंसर सहित गंभीर बीमारियों का इलाज उचित दरों पर होगा और 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।