कोर्ट में पेश हुए एल्विश यादव, यूट्यूबर के 2 और साथी गिरफ्तार

यूट्यूबर एल्विश यादव पर कानून का शिकंजा कसने से पहले पुलिस के हाथ पांच कोबरा समेत नौ सांप लगे थे. साथ में पांच लोगों के गिरेबां भी पुलिस के पंजे में आ चुके थे. लेकिन पुलिस तब चौंकी थी जब उनके पास से कोबरा का जहर मिला तो समझ में आया कि आखिर सांप का जहर से नशा करने की ये कैसी सनक है.