कैलाश इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा में विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।

ग्रेटर नोएडा, जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
कैलाश इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा में GNM बैच 2024 द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना तथा समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना रहा।जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की। प्रतिभागियों को एचआईवी की रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार, समय पर जाँच, उपचार विकल्प तथा सामाजिक सहयोग की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस वर्ष 2025 की थीम रही — “व्यवधान पर विजय, एड्स प्रत्युत्तर में सुधार”, जिसे कार्यक्रम के केंद्र में रखा गया।समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सामुदायिक नेतृत्व और साझेदारी की भूमिका पर विशेष बल दिया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नाटक एवं समूह चर्चा ने कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली और जनहितकारी बनाया।
प्रबंध निदेशक संदीप गोयल ने कहा कि “विश्व एड्स दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि जागरूकता ही सबसे बड़ी रोकथाम है।

Others Related News