हैदराबाद में आयोजित हुआ UPITS 2025 रोड शो “उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन है,” - राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री 

नई दिल्ली ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । यह रोड शो एक राष्ट्रव्यापी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य UPITS 2025 के लिए जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देना है।
"उत्तर प्रदेश और तेलंगाना उद्योग व नवाचार के दो शक्ति केंद्र हैं। अगर ये दोनों मिल जाएं, तो चमत्कार हो सकता है।" – श्री राज कमल यादव, अपर आयुक्त, उद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार
UPITS भारत का पहला राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है, और यह गौरव उत्तर प्रदेश को प्राप्त है।

हैदराबाद, 11 जुलाई 2025 – आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के प्रचार-प्रसार के तहत हैदराबाद स्थित FTCCI में एक प्रभावशाली रोड शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर में चल रही जागरूकता श्रृंखला का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य इस मेगा ट्रेड शो को लेकर उद्योग जगत और व्यापार समुदाय में उत्साह उत्पन्न करना है।
दिल्ली के बाद यह दूसरा रोड शो था, जिसमें 150 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं, निर्यातकों, सोर्सिंग कंसल्टेंट्स, और व्यापार संघों ने भाग लिया। यह आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होने वाले UPITS 2025 की तैयारी का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश सचान, माननीय कैबिनेट मंत्री, MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। उनके साथ श्री राज कमल यादव, आईएएस, अपर आयुक्त, उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार; श्री सुरेश कुमार सिंघल, अध्यक्ष, FTCCI; श्री आर. रवि कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, FTCCI; और श्री सुदीप सरकार, सीईओ, इंडिया एक्सपोमार्ट लिमिटेड (IEML) भी मौजूद रहे। श्री राकेश सचान ने कहा, “उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन है – जो विकास, उद्यमिता और वैश्विक पहुंच से प्रेरित है। UPITS केवल एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि यह हमारे MSME, कारीगरों और उद्योगों की शक्ति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर है – चाहे वो हथकरघा, ODOP उत्पाद, इलेक्ट्रिक वाहन, या नवीकरणीय ऊर्जा क्यों न हो।”

श्री राज कमल यादव ने कहा, “UPITS भारत का पहला राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है। पिछले वर्ष इस आयोजन के जरिए ₹500–600 करोड़ का व्यापार हुआ, और एक स्थानीय कारीगर को तनिष्क से ऑर्डर भी मिला। यह छोटे उत्पादकों के लिए वैश्विक अवसरों का द्वार खोल रहा है।”

श्री सुरेश कुमार सिंघल, अध्यक्ष, FTCCI ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रयास की सराहना की कि उन्होंने राज्य की संपूर्ण व्यापारिक और औद्योगिक शक्ति को एक मंच पर लाकर, देशभर के सहयोग से घरेलू व्यापार और निर्यात को बढ़ावा देने का कार्य किया।

श्री सुदीप सरकार, सीईओ, IEML ने साझा किया कि उत्तर प्रदेश आज भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसका GSDP ₹21.74 ट्रिलियन है और यह भारत की GDP का 8% योगदान करता है।

उन्होंने बताया कि UPITS 2025 से अनुमानित ₹2000 करोड़ का व्यापार, 2400+ प्रदर्शक, 1.25 लाख B2B और 4.5 लाख B2C आगंतुक, 35,000+ B2B मीटिंग्स और 70 से अधिक देशों से 550+ अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के आने की संभावना है।

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही औद्योगिक शक्ति केंद्र हैं। अगर ये मिलकर कार्य करें, तो आईटी, हस्तशिल्प, वस्त्र और फार्मा जैसे क्षेत्रों में अद्भुत परिणाम संभव हैं।”
इस रोड शो में UPITS 2025 के विस्तारित फीचर्स भी प्रस्तुत किए गए – जैसे समर्पित B2B ज़ोन, खरीदार-विक्रेता बैठकें, ODOP प्रदर्शनी, और निर्यात क्लस्टर, जो उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और कारीगरी परिदृश्य की व्यापक झलक देते हैं।

UPITS 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है, इंडिया एक्सपोमार्ट लिमिटेड (IEML) के सहयोग से, जो एशिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्रों में से एक है। आगामी रोड शो बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में भी आयोजित किए जाएंगे।

Others Related News