नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जमकर मुठभेड़ मोबाइल टावर चोर गिरोह मुठभेड़ में धराया, दो बदमाश घायल, 3 अन्य साथी बदमाश भी गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

थाना फेस 2 पुलिस ने शुक्रवार देर रात सेक्टर 88 के पास मुठभेड़ के बाद मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान हुई गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन अन्य साथियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, थाना फेस 2 की एक टीम मंडी सर्विस रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध वेगनआर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश, राहुल शर्मा और नीरज कुमार, घायल हो गए।
घेराबंदी करते हुए पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों - लविश कुमार, विक्रांत चौहान और पवन सिंह - को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो आरआरयू (रिमोट रेडियो यूनिट), मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार, दो केबल कटर, एक पाना, एक पेचकस, दो चाबियां, घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार, दो तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस और तीन अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह काफी दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था जिसकी सूचना लगातार नोएडा पुलिस को मिल रही थी जिसके बाद नोएडा पुलिस टीम बनाकर उनकी तलाश में जुटी हुई थी। 
पुलिस जांच में पता चला है कि यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर रात के समय मोबाइल टावरों पर चढ़कर कीमती उपकरण चोरी करता था और अवैध हथियार रखता था। पकड़े गए आरोपियों में से राहुल शर्मा और नीरज कुमार पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राहुल शर्मा पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि नीरज कुमार पर चोरी और धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप हैं। अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
 

Others Related News