श्री देवेन्द्र प्रमुख जी के इस वीडियो में कई महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश छिपे हुए हैं।
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
कल बागपत जिले के गाँव घिटोरा निवासी चौधरी श्री देवेन्द्र प्रमुख जी के यहाँ बेटी की शादी थी। इस शादी में एक साथ कई सामाजिक संदेश दिए गए:-
1. वर-पक्ष द्वारा गाँव घिटोरा की लाइब्रेरी के लिए 2100/- दान-स्वरुप दिए गए।
2. जिस समय गाँव की लाइब्रेरी के लिए दान दिया जा रहा था तभी दूल्हे के मामाजी भी उठ खड़े हुए और स्वप्रेरणा से गाँव की लाइब्रेरी के लिए अपनी ओर से भी 11,00/- दान-स्वरुप दिए।
3. विवाह में सार्वजानिक रूप से दान दहेज की लिस्ट नहीं पढ़ी गई। सिर्फ लाइब्रेरी के लिए दिए गए दान की ही सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई।
4. विवाह में दहेज लेने और देने से बचने का अनुरोध किया गया।
टीम ग्राम पाठशाला चौधरी श्री देवेन्द्र प्रमुख जी समेत दोनों परिवारों का आभार प्रकट करती है और अपनी शुभकामनायें प्रेषित करती हैं|