उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नोएडा में 550 बेड के नए सुपर स्पेशियलिटी मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन
गौतमबुद्धनगर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुँचकर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 550 बेड के इस नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और उपचार प्रणालियों का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. नरेश त्रेहन एवं मेदांता परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल न केवल विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार एवं निवेश का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। मेदांता लखनऊ ने अपनी बेहतरीन सेवा से आज वहां पर एक अपनी पहचान बनाई है। कोविड कालखंड के दौरान मेदांता हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ और आज भी अपनी सेवाएं वहां पर प्रदान कर रहा है और अब एनसीआर में हम सबके लिए एक नया हॉस्पिटल खासतौर पर हमारा जो वेस्टर्न यूपी था जहां पर बहुत दिनों से मांग होती थी कि और भी अच्छे हॉस्पिटल्स आने चाहिए और उस अभियान के क्रम में आज यहां पर हम लोग नोएडा के अंदर मेदांता हॉस्पिटल का शुभारंभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीते आठ वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक परिवर्तन आया है। पहले उत्तर प्रदेश की पहचान “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” से होती थी, आज हर जनपद “वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज” से जुड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नीति सुधारों द्वारा अस्पताल निर्माण को सरल बनाया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप बड़े हेल्थ संस्थान प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। पिछले छः-सात वर्षों में आपने देखा होगा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को 05 लाख रूपये प्रतिवर्ष फ्री स्वास्थ्य सेवा अकेले प्रधानमंत्री मोदी जी के माध्यम से देश के हर गरीब को उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क उपचार की सुविधा का उल्लेख करते हुए बताया कि अकेले मुख्यमंत्री राहत कोष से ही एक वर्ष में 1300 करोड़ रुपये गंभीर रोगियों के उपचार पर व्यय किए गए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 वर्षों से जारी इंसेफेलाइटिस की समस्या को सरकार ने संयुक्त अभियान चलाकर दो वर्षों में लगभग समाप्त कर दिया, जिससे आज वहां इस बीमारी से मौतें नगण्य हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने तकनीकी उपयोग वर्चुअल आईसीयू और टेली कंसल्टेशन को स्वास्थ्य व्यवस्था की आगामी जरूरत बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता समूह से कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश विशेषकर गोरखपुर और वाराणसी में भी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करें, क्योंकि ये क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और झारखंड की बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं। अंत में मुख्यमंत्री जी ने मेदांता नोएडा के शुभारंभ को प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए मेदांता परिवार को पुनः शुभकामनाएँ दीं। मेदांता नॉर्थ और ईस्ट भारत के प्रमुख निजी मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी और क्वाटरनरी केयर प्रदाताओं में से एक है, और इस नई सुविधा के साथ समूह ने एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। नोएडा सेक्टर-50 में स्थित यह हॉस्पिटल मेट्रो से सीधे जुड़ा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएँ आसानी से मिल सकेंगी। नए हॉस्पिटल में 25 सुपर स्पेशियलिटीज जैसे कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स में विश्वस्तरीय टर्शियरी और क्वाटरनरी केयर उपलब्ध होगी। सुविधा में 130़ आईसीयू बेड, 16 अत्याधुनिक ऑपरेटिंग थिएटर और 200़ अनुभवी डॉक्टरों की टीम कार्यरत है। अस्पताल के संचालन से 5,000-7,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।मेदांता के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, “मेदांता नोएडा का उद्घाटन हमारे ‘वल्र्ड क्लास, पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर’ मिशन का महत्वपूर्ण चरण है। अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यह हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर तक पहुँच बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। मेदांता के ग्रुप सीईओ पंकज साहनी ने कहा कि नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में उन्नत मेडिकल सेवाओं की लंबे समय से कमी थी। यह स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधा उस आवश्यकता को पूरा करते हुए आने वाले समय में मेडिकल एक्सीलेंस के नए मानक तय करेगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह, विधायक नोएडा पंकज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चैहान, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण लोकेश एम0, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व मेदांता समूह के पदाधिकारी उपस्थित रहे।