गंगनहर की सफाई पूरी हो गई है, आज शाम से गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी। नोएडा के लोग पिछले 18 दिनों से पानी की कमी का सामना कर रहे थे।
ग्रेटर नोएडा। ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
8 दिनों की साफ-सफाई के बाद अब आज शाम से गंगाजल की आपूर्ति फिर से शुरू होने वाली है। गंगनहर की सफाई के कारण 13 अक्टूबर की आधी रात से गंगाजल की सप्लाई को रोक दिया गया था। हरिद्वार से निकलकर गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट के जरिए नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति होती है। गंगनहर से सप्लाई बंद होने पर नोएडा अथॉरिटी ने रेनीवेल और बोरवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति की।
अथॉरिटी के डीजीएम जल आरपी सिंह का कहना है कि गंगनहर से सोमवार शाम को पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद एक-दो दिन में सोसाइटी में आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। नोएडा में इस समय पानी की मांग 450 एमएलडी है। इसे पूरा करने के लिए 240 एमएलडी गंगाजल, 110 एमएलडी नलकूप के जरिए, और 100 एमएलडी रेनीवेल से पानी सप्लाई किया जाता है।
मध्य अक्टूबर से 240 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति बंद थी, जिसके स्थान पर बोरवेल से पानी दिया जा रहा था। इससे पानी की गुणवत्ता और कम प्रेशर की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा था।
रविवार को भी प्लांट तक पानी नहीं पहुंच सका
गंगनहर में गंगाजल का स्तर एक मीटर से कम होने के कारण रविवार को भी गंगाजल प्लांट तक पानी नहीं पहुंचा। प्लांट तक पानी पहुंचाने के लिए गंगाजल का स्तर दो मीटर होना आवश्यक है। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार शाम तक गंगनहर में गंगाजल का स्तर दो मीटर हो जाएगा, जिसके बाद सोमवार शाम से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।