ग्रेटर नोएडा के जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आज शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों से सभी वातावरण आनंदित बनाया। इस दौरान कॉलेज परिसर में भोजन का भी आयोजन किया गया।
सुंदरकांड पाठ के पश्चात हनुमान जी की आरती कर सभी की सुख-समृद्धि और आनंद की कामना की। इसके बाद सभी भक्तजानों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में श्री विशन लाल गुप्ता अध्यक्ष जीएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट और प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा टीचिंग और नॉन टीचिंग पूरा स्टाफ ओर बाकी सभी भक्तगण सम्मिलित थे।