शादी से पहले रिश्तेदारों ने दूल्हे की पिटाई, हाथ हुआ फ्रैक्चर
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के तिलपता इलाके में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें शादी से पहले दूल्हे सचिन लोहिया के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने मारपीट की। इस हमले में सचिन का हाथ टूट गया, और उसे उसी हालत में शादी करनी पड़ी।
परिवार का आरोप
सचिन लोहिया के परिवार का कहना है कि दुल्हन कोमल भाटी के परिजनों ने शादी से दो दिन पहले उनके बेटे के साथ बदसलूकी की। सचिन के पिता प्रदीप लोहिया ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाली शादी से पहले ही दुल्हन पक्ष ने धमकी दी थी कि वे झगड़ा करेंगे।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
सचिन के पिता ने सूरजपुर थाने में शिकायत दी है। उनका आरोप है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को धमकी के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सचिन ने बताया कि अचानक कुछ लोग, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, उनके घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। सचिन का कहना है कि हमला करने वालों का सीधा उनसे कोई विवाद नहीं था, बल्कि उनके ताऊ के परिवार से अनबन थी।