2 घंटे से अल्लू अर्जुन से पुलिस की पूछताछ जारी: महिला की मौत से परमिशन तक, जानें एक्टर से क्या-क्या सवाल किए गए?

हैदराबाद/जीएन न्यूज़, संवाददाता 
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन मंगलवार सुबह हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश हुए। उनसे फिल्म पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान थियेटर में मची भगदड़ के मामले में पूछताछ की जानी है।

अल्लू अर्जुन को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, जेल में एक रात बिताने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी। यह घटना 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक सिनेमा थियेटर में हुई थी, जहां पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी।
 

पुलिस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन से बीते 2 घंटे से पूछताछ की है। यह पूछताछ एक महिला की संदिग्ध मौत और उससे जुड़ी कार्यक्रम की अनुमति से संबंधित मामलों पर की जा रही है।

महिला की मौत का मामला
इस घटना में एक महिला की मौत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने अभिनेता से यह जानने की कोशिश की कि क्या वह उस घटना के समय वहां मौजूद थे और उन्हें इस मामले की जानकारी कब और कैसे मिली।

कार्यक्रम की अनुमति पर सवाल
पुलिस ने यह भी पूछा कि जिस कार्यक्रम में यह घटना हुई, उसकी अनुमति संबंधित अधिकारियों से ली गई थी या नहीं। क्या कार्यक्रम के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया?

सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर चर्चा
अभिनेता से यह भी पूछा गया कि कार्यक्रम में भीड़ प्रबंधन के लिए क्या इंतजाम किए गए थे। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई।

पूछताछ अभी जारी
अल्लू अर्जुन से संबंधित अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है। अभिनेता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।