पाकिस्तान की जीडीपी महाराष्ट्र से भी कम है, लेकिन इसके बावजूद भारत से पंगा लेने को तैयार है।
पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने की बजाय आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा हुआ है, जिसकी वजह से देश की आर्थिक स्थिति विकट है। वह बार-बार कर्ज लेने पर मजबूर है ताकि देश को चला सके। पाकिस्तान की जीडीपी वर्ष 2024 में मात्र 338 अरब डॉलर है, जो केवल महाराष्ट्र की जीडीपी से भी कम है। आजकल महाराष्ट्र की जीडीपी लगभग 439 अरब डॉलर के करीब है, जो पाकिस्तान की जीडीपी से बहुत अधिक है।
महाराष्ट्र के बाद भारत में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश काफी मजबूत राज्य हैं। तमिलनाडु की जीडीपी 23.6 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उत्तर प्रदेश की जीडीपी 22.6 लाख करोड़ रुपये है। कर्नाटक चौथे स्थान पर है, जिसकी जीडीपी 22.4 लाख करोड़ रुपये है, और गुजरात पांचवें स्थान पर है जिसकी जीडीपी 19.4 लाख करोड़ रुपये है। सबसे कम जीडीपी वाला राज्य मिजोरम है, जिसकी जीडीपी 0.3 लाख करोड़ रुपये है।
भारत में प्रति व्यक्ति आय के मामले में बहुत सारे राज्यों की स्थिति अलग-अलग है, जैसे कि दिल्ली, गोवा, और सिक्किम की आय दक्षिण अफ्रीका के स्तर के बराबर है। सिक्किम में प्रति व्यक्ति सालाना जीडीपी 5.20 लाख रुपये है, गोवा में 4.72 लाख रुपये और दिल्ली में 4.45 लाख रुपये हैं। तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय 3.12 लाख रुपये है, जबकि कर्नाटक में यह 3.02 लाख रुपये है।
दूसरी ओर, मेघालय, झारखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, और बिहार प्रति व्यक्ति आय में काफी पिछड़े राज्य हैं। बिहार में सालाना प्रति व्यक्ति आय महज 54 हजार रुपये है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 84 हजार रुपये है।