सीपी के निर्देश पर 4 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ किया गया नष्ट, पिछले कई सालों से 7 थानों में 149 मुकदमो से था संबंध*

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा की सीपी लक्ष्मी सिंह एक बार फिर एक्शन मोड़ में है उनके निर्देश पर करीब 7 थानों में मौजूद 149 मुकदमो में पकड़ा गया अलग-अलग तरह का मादक पदार्थ नष्ट किया गया है। सबसे बड़ी मात्रा में सेक्टर 58 थाना के मालखाने में मौजूद करीबन 761 किलोग्राम गांजा व इसके अलावा सेक्टर 49 थाना बादलपुर थाना एक्सप्रेस वे थाना सेक्टर 142 थाना इकोटेक तृतीय थाना और बीटा 2 थाना इन सभी थानों के मलखानो में के करीब 149 मुकदमो से सम्बंधित दर्ज मादक पदार्थ की 846.3091 किलोग्राम थी इसमें ज्यादातर गांजा चरस डोडा एमडीएमए और डायजेपाम गोलियां भी मौजूद थी।

4 करोड़ रुपये से ज्यादा का मादक पदार्थ किया गया नष्ट

डीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल ने बताया की सीपी मेडम के निर्देश पर एसपी क्राइम उमेश यादव सपा लाइन राकेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी की गई इसमे ज्यादातर भारी मात्रा में गांजा मौजूद था। वहीं उनका यह भी कहना है कि इस तरह नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
 

Others Related News