यमुना खतरे के निशान से ऊपर, ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र में रह रहे लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर भेजा

ग्रेटर नोएडा  ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर हैं।

जिला प्रशासन ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150, ग्राम तिलवाड़ा और आसपास के निचले इलाकों और डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं। अभी तक 150 से 200 परिवार को पुस्ता पर शिफ्ट कर दिया गया है।ग्रेटर नोएडा सदर तहसील की टीम ने डूब क्षेत्र का जायजा लिया है, और लोगों को जागरूक किया कि वह लोग डूब क्षेत्र को छोड़कर बाढ़ चौकी या पुस्ता पर जाकर शिफ्ट हो जाए।

जिला प्रशासन द्वारा डूब क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए खाने-पीने की और रहने की व्यवस्था कराई गई है, संभावना यह भी जताई जा रही है कि आने वाले कुछ घंटो में पानी का जो जलस्तर है वह और बढ़ेगा इसलिए प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि लोग जल्दी से जल्दी जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई जगह पर शिफ्ट हो जाएं।

जानकारी के मुताबिक, हथिनीकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत-बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है।
 

Others Related News