अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
एफ एन जी विहार नोएडा में अवैध रूप से संचालित दो आर ओ प्लांट को कराया गया बंद
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण एवं भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज नोएडा के गढ़ी चौखंडी व FNG विहार में अवैध भूजल दोहन के संबंध में प्राप्त ऑनलाइन शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, नोएडा प्राधिकरण (सिविल) के अधिकारियों तथा भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हिंडन नदी के किनारे श्मशान घाट के पास सत्य प्रकाश पुत्र रामलाल की जमीन पर अवैध बोरवेल स्थापित पाया गया, जिसको मौके पर ही मौजूद अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया। इसके अतिरिक्त FNG विहार नोएडा में स्थापित 1 आर ओ प्लांट मनोज यादव पुत्र राजपाल द्वारा संचालित तथा 1 आर ओ प्लांट देवेंद्र पुत्र भीष्म द्वारा संचालित, दोनों को बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि अवैध बोरवेल चलाने एवं आर ओ प्लांट के स्वामियों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।