ज़ी5 पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'रौतू का राज' रिलीज़

आज (28 जून) को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रौतू का राज’ Zee5 पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक छोटे से शहर रौतू की है, जहां एक ब्लाइंड स्कूल में वॉर्डेन संगीता (नारायणी शास्त्री) की अचानक मौत हो जाती है। स्कूल इसे प्राकृतिक मौत मानता है, लेकिन स्टाफ का एक सदस्य पुलिस को जानकारी दे देता है। पुलिस के आने पर सभी चौंक जाते हैं।

स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि वॉर्डेन की मौत प्राकृतिक है, इसमें पुलिस की क्या जरूरत है। परंतु, इनवेस्टिगेशन ऑफिसर दीपक नेगी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) पोस्टमार्टम करवाना चाहते हैं, लेकिन ऊपर से आदेश मिलने पर बॉडी को रिलीज कर दिया जाता है। दीपक को एक वीडियो मिलता है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आता है। इसके बाद उन्हें लगता है कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि हत्या है।

फिल्म की कहानी प्राकृतिक मौत और हत्या के बीच उलझती जाती है। दीपक नेगी वार्डन की मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते हैं और तेजी से जांच आगे बढ़ाते हैं। वॉर्डेन की मौत क्या वाकई हत्या है या प्राकृतिक? इसका जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेगा। हालांकि, फिल्म की कहानी में उतना दम नहीं है जितनी एक सस्पेंस फिल्म में होनी चाहिए।

फिल्म के पहले हिस्से में आप बोरियत महसूस कर सकते हैं क्योंकि यह काफी धीमी है, लेकिन दूसरे हिस्से में फिल्म की गति तेज हो जाती है। नवाजुद्दीन अपने शानदार अभिनय से कमजोर कहानी को संभालते हैं और आपका दिल जीतते हैं। 

नवाजुद्दीन के अलावा अतुल तिवारी, नारायणी शास्त्री और राजेश कुमार ने भी शानदार अभिनय किया है। सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में फिट बैठते हैं। फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ हंसी-मजाक भी है। निर्देशक आनंद सुरपुर ने उत्तराखंड की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से दिखाया है। कुल मिलाकर, आप इस फिल्म को Zee5 पर अपने परिवार के साथ एक बार जरूर देख सकते हैं।