इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन संस्था द्वारा दीवाली मेला कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन 

प्रेस विज्ञप्ति


इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन संस्था द्वारा दीवाली मेला कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के द वेडिंग डॉट बैंक्वेट में किया गया। आयोजन में उपस्थित उधमियों ने एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं दी तथा अपने उत्पादों के स्टाल लगाकर एक दूसरे से व्यापार के अवसर बनाये। संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी उधमियों एव उपस्थिय गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया और उधमियों को संबोधित किया। उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस विभाग से अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र , उपायुक्त सेंट्रल नोएडा  शक्ति मोहन अवस्थी, उपायुक्त ट्राफिक डॉ प्रवीण रंजन, सहायक आयुक्त बी एस वीर सिंह , श्रम उपायुक्त  राकेश द्विवेदी, LEO महेंद्र सिंह, जिला रोजगार अधिकारी  मनीषा अत्री , MSME ओखला कार्यालय से जॉइंट निदेशक आर के भारती, सहायक निदेशक सुनील कुमार, UPSIDA से एन के जैन , हरिओम सिंह,  महेश यादव , लोएड ग्रुप के चेयरमैन  मनोहर थेरानी,  GN ग्रुप के चेयरमैन बी एल गुप्ता, कैलाश इंस्टिट्यूट के चेयरमैन संदीप गोयल , शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो उप कुलपति डॉ परमानन्द, NPCL से सुबोध त्यागी , अरुनाशीष डे, गौरव शर्मा, भूपेश यादव ,  पंकज, ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा सहित उपस्थित अन्य मेहमानों ने सभी उधमियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। संस्था ने इस अवसर पर ढेरो उपहारों को लकी ड्रा कूपन के जरिये उधमियों को दिया गया। इस अवसर पर  उधमियों ने संगीतमय माहौल में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया तथा। इस अवसर पर लगभग 600 उधामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण  किया गया जिसका हज़ारो लोगो ने घर बैठ कर आनंद उठाया। मंच संचालन उपाध्यक्ष गुरदीप तुली ने किया तथा अंत मे पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंघल ने सभी आये उधमियों और मेहमानों का धन्यवाद किया।

धन्यवाद।
संजीव शर्मा
अध्यक्ष
IEA

Others Related News