Business Institute में “Dikshant: 2025” दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
- Jun-14-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । Business Institute में “Dikshant: 2025” दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. किरण बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संस्थान के निदेशकगण, शिक्षक और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। दीक्षांत समारोह में 2023–2025 बैच के छात्रों को पीजीडीएम की डिग्रियां प्रदान की गईं।
इस विशेष अवसर पर ब्लूपी के फाउंडर एवं सीईओ श्री प्रोनाम चटर्जी, Synsperity के संस्थापक श्री आशीष भल्ला, एवं Fidelity International Limited के अर्ली करियर कैंपस लीड श्री सिद्धार्थ कौल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और अपने अनुभव साझा किए।
डॉ. किरण बेदी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को सशक्त, संवेदनशील और जिम्मेदार नेतृत्व की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा केवल डिग्री का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का साधन है।”
श्री प्रोनाम चटर्जी ने छात्रों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं श्री आशीष भल्ला ने वास्तविक जीवन कौशल और नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की। श्री सिद्धार्थ कौल ने कॉर्पोरेट जगत में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा बेहद अनुशासित और गरिमामयी तरीके से किया गया। अंत में संस्थान के निदेशक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि IBI निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नैतिक नेतृत्व तैयार करने की दिशा में अग्रसर रहेगा।