गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को किया नमन, सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
- Apr-15-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्तालय में आज अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री शिव हरि मीना के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फायर स्टेशन फेज-प्रथम में आयोजित कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के शहीद अधिकारियों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री मीना ने शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर पर डीसीपी नोएडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, जनपद के अन्य अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किए। अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों को भी पिन फ्लेग लगाए गए।
अपर पुलिस आयुक्त श्री शिव हरि मीना ने इस वर्ष के अग्निशमन सुरक्षा संकल्प - "एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें।" (Unite to Ignite a fire safe India) पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल का दिन उन वीर अग्निशमन कर्मियों की याद दिलाता है जिन्होंने मुंबई बंदरगाह अग्निकांड में अपनी जान गंवाई थी। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को अग्नि हादसों से बचाव के प्रति जागरूक करना है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में जान-माल की हानि को कम किया जा सके।
कार्यक्रम के पश्चात, अपर पुलिस आयुक्त ने जनपद के अग्निशमन वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें इससे संबंधित पंपलेट वितरित करना था। श्री मीना ने स्वयं भी विभिन्न फायर स्टेशनों से आए अग्निशमन कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ फायर स्टेशन फेज प्रथम से संदीप पेपर मिल चौराहा और सेक्टर 2 के विभिन्न ब्लॉकों तक पैदल मार्च किया।
अग्निशमन वाहनों की रैली ने शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर 16, अट्टा, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-27, जिला अस्पताल, मोदी मॉल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-12/22, सेक्टर-58, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर-61, यूफ्लेक्स, कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर-71 आदि क्षेत्रों में जाकर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार किया और लोगों को पंपलेट वितरित किए। इस पहल के माध्यम से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम नागरिकों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया।