त्योहारों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का एक्शन: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दूषित मिठाई और नमकीन नष्ट, 8 सैंपल जांच के लिए भेजे

नोएडा/ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला गौतमबुद्धनगर का खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में है। लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग मिठाई और नमकीन की दुकानों पर लगातार छापेमारी कर रहा है। विभाग की टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में औचक निरीक्षण किया, जिसमें दूषित और अमानक खाद्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुई है।
इस कार्रवाई के दौरान, नोएडा के सेक्टर 115 में स्थित एक दुकान से दूषित मिठाई बरामद की गई। अधिकारियों ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए इस दुकान से जब्त की गई करीब 1100 किलोग्राम मिठाई को नष्ट कर दिया। यह बड़ी मात्रा में नष्ट की गई मिठाई दिखाती है कि त्योहारों के समय मुनाफाखोरी के लिए किस तरह से स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
वहीं, ग्रेटर नोएडा में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 38 किलोग्राम नमकीन को जब्त कर नष्ट किया। यह कार्रवाई बताती है कि विभाग की मुस्तैदी केवल मिठाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य पैकेज्ड और खुले खाद्य पदार्थों पर भी है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान 8 खाद्य सैंपल लिए हैं। इन सभी सैंपल को विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों को लेकर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उनका कहना है कि जन स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मिलावटखोरी करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
 

Others Related News