चीन के एचएमपीवी वायरस का पहला मामला यूपी में, लखनऊ में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव
- Jan-09-2025
लखनऊ//जी एन न्यूज संवाददाता:
लखनऊ में एचएमपीवी की दस्तक, महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव
चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) ने अब लखनऊ में दस्तक दे दी है। एक महिला को पहले चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रात करीब 11 बजे उन्हें बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। निजी लैब की जांच में महिला एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई है। मामले की पुष्टि के लिए उनके सैंपल को केजीएमयू भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बढ़ रहे हैं मामले
देश में एचएमपीवी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अब तक भारत में इस वायरस के 11 मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह वायरस आमतौर पर ठंड के मौसम में फैलता है और इसके लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और सीने में जकड़न तक ही सीमित होते हैं। बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीना, मास्क पहनना और फ्लू जैसे लक्षणों वाले लोगों से दूरी बनाए रखना सबसे बेहतर उपाय हैं।
वायरस नया नहीं, 60 सालों से मौजूद
ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) न्यूमोविरिडी परिवार का हिस्सा है और करीब 60 साल से वातावरण में मौजूद है। हालांकि, इसकी पहचान 2001 में नीदरलैंड में बच्चों में संक्रमण के दौरान हुई थी। भारत में पहली बार 2003 में इस वायरस का पता चला। पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने बच्चों में इस वायरस की पुष्टि की थी। यह फ्लू जैसे लक्षण देने वाला मौसमी वायरस है, जिससे संक्रमण का पता अक्सर नहीं चलता।