ग्रेटर नोएडा : दिवाली पर पटाखे बने काल, सोसाइटियों की बालकनी में लगी आग की 5 घटनाएं, बड़ा हादसा टला
- Oct-21-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
दीपावली के त्योहार के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पटाखेबाजी के कारण आग लगने की कम से कम पांच अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। ये सभी घटनाएं बिसरख थाना क्षेत्र की विभिन्न आवासीय सोसाइटियों में हुई, जहां फ्लैटों की बालकनी में आग लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की ये घटनाएँ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख सोसाइटियों जैसे गौर सिटी, निराला एस्टेट, फ्यूजन होम्स और स्प्रिंग मेडोज में रिपोर्ट की गईं। पटाखों की चिंगारी या अवशेष बालकनी में रखे सामान या सूखे पत्तों पर गिरने से आग लगी।
अधिकारियों ने बताया कि सभी जगहों पर आग का स्वरूप हल्का-फुल्का था और स्थानीय निवासियों तथा सोसाइटी की दमकल टीमों की मुस्तैदी के कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही ज्यादातर जगहों पर लोगों ने या सोसाइटी की फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया था।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, इन घटनाओं में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, जो दिवाली के जश्न को मातम में बदल सकता था।