दादरी पुलिस की हत्यारोपी से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, तमंचा बरामद
- Oct-21-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में सोमवार की देर रात को पुलिस और एक हत्या के वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में आरोपी सचिन पुत्र कर्मवीर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, दादरी पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त सचिन पुत्र कर्मवीर को हिरासत में लिया था और उसे घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (तमंचा) की बरामदगी के लिए ग्राम नंगला नैनसुख ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस टीम आईटीआई कॉलेज नंगला नैनसुख के पास पहुँची, अभियुक्त सचिन ने पुलिस टीम से पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त सचिन घायल हो गया। घायल अभियुक्त की निशानदेही पर 01 तमंचा .315 बोर और 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त सचिन पुत्र कर्मवीर ग्राम चक्रसेनपुर, थाना दादरी का निवासी है।
पूछताछ में आरोपी सचिन ने खुलासा किया कि उसने ग्राम नंगला नैनसुख निवासी सतन उर्फ सतेंद्र के प्लॉट पर उसके भाई राजेश के साथ शराब पीते समय हुई कहासुनी के बाद अपने पास मौजूद तमंचे से राजेश को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।
आरोपी सचिन का पुराना आपराधिक इतिहास है, जिस पर पूर्व में भी दादरी थाने में लूट, हत्या के प्रयास, दंगा और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।