देर रात अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे, सीएम पद की जगह खुद के लिए मांगा अहम पद, पार्टी के लिए भी की ये मांग
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाना है। हालांकि, यह लगभग तय है कि एकनाथ शिंदे इस बार सीएम नहीं बनेंगे। इसके बजाय, शिंदे ने बीजेपी नेतृत्व के सामने अपनी मांगें रख दी हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर शिवसेना के लिए विधान परिषद के अध्यक्ष पद और 12 मंत्री पद की मांग की है।
प्रमुख विभागों की मांग
सूत्रों के अनुसार, शिंदे ने कुछ महत्वपूर्ण विभागों की भी मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि पालक मंत्रियों के पदों के आवंटन में शिवसेना को उचित महत्व दिया जाए और सम्मान बनाए रखा जाए।
महायुति के प्रति निष्ठा का भरोसा
गुरुवार देर रात हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री पद पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, शिंदे ने भरोसा जताते हुए कहा कि शिवसेना महायुति के साथ मजबूती से खड़ी है और अमित शाह के फैसले का सम्मान करेगी।
शीर्ष नेताओं की बैठक
गुरुवार को दिल्ली में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और अन्य महायुति नेताओं ने अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और अजित पवार दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गए।