जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जेवर तहसील पर किसानों के शोषण के खिलाफ आक्रोशपूर्ण आंदोलन किया।
जेवर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता :
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जेवर तहसील पर बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विद्वेषपूर्ण कारणों से मुकदमा दर्ज़ करने के पुलिसिया दमन के खिलाफ व स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा किसानों की मांगों को नज़र अंदाज़ कर किसानों के शोषण के खिलाफ आक्रोशपूर्ण आंदोल किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता जेवर नगर के मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए व झंडे बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील जेवर परिसर पहुँचे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, साथ ही साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी वाराणसी में मज़बूत विपक्ष की परम्परा और गौरव के प्रतीक हैं । विगत दिनों जन समस्याओं को देखने-सुनने और जांचने के क्रम में नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने चारों ओर फैली हुई गंदगी समेत अनेक समस्याओं से दो - चार हो रहे स्थानीय पुरोहितों, पंडों व आम नागरिकों की तकलीफ को उजागर करते हुए प्रशासन को घेरने का काम किया । इसके विपरीत वाराणसी पुलिस ने सरकार के इशारे पर श्री अजय राय तथा उनके साथ कई कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ करने का काम किया है । यह काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी के लोगों का अपमान भी है । कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय व जिम्मेदार राजनीतिक दल है, जन समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराना तथा आम जनहित के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ संघर्ष करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । इस तरह का प्रशासनिक शोषण हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं पर से विद्वेषपूर्ण लगाए गए मुक़दमे रद्द किये जाएं ।
जेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूबेदार सतपाल सिंह ने उपस्थित प्राश्निक अमले ले सामने आक्रोशपूर्ण संबोधन में कहा कि हम जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्त्ता जनपद क्षेत्र में औद्योगिक प्राधिकरणों द्वारा किसानों के शोषण के खिलाफ भी आक्रोशित हैं किसानों की जमीनों को जबरदस्ती दबाव बनाकर कौड़ियों के भाव खरीदा जा रहा है । एयरपोर्ट के नाम पर विस्थापन का दंश यहाँ के किसान झेलने को मज़बूर हैं, सरकार और प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है । हमारी मांग है कि वर्षों किसानों की लंबित मांगों का निराकरण किया जाये, किसानों को जबरदस्ती विस्थापित ना किया जाये ।
जेवर नगर अध्यक्ष राजू राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक प्रकार से सरकारी दमन - कुचक्र का पुरजोर विरोध करती है यदि शीघ्र ही उपरोक्त व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी इस विरोध को एक आन्दोलन बनाने का काम करेगी ।
जेवर तहसील परिसर में आंदोलन को स्थगित करते हुए जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी श्रीमती तनुजा निगम को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जेवर तहसील पर हुए आक्रोश प्रदर्शन में समन्वयक आलोक गौड़, जोगेश नेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष जेवर सूबेदार सतपाल सिंह, संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, आनंद शर्मा, महाराज सिंह, धर्म सिंह, डॉ०रघुराज शर्मा,राजकुमार शर्मा,मौहम्मद तकी, आसिफ, रीमा नैयर, धीरा सिंह, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, राजू राव, किरणपाल सिंह, हसीब, रोशन, अमित श्रीवास्तव, सोनू यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।