डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे ग्रेटर नोएडा दादरी विधानसभा के ग्राम आकिलपुर की जनसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा के ग्राम आकिलपुर की जनसभा में पहुंचे। जहाँ उन्होंने जनसभा के दौरान केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को किया संबोधित।  उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी किया वितरित। वही उन्होंने कहा कि 2014 नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनने से पहले देश निराशा गर्द में डूबा हुआ था, भ्रष्टाचार घोटाले में था, इतनी प्रगति कर पाएगा यह सोच भी नहीं था, लेकिन आप लोगों ने 2014 में कमल का बटन दबाकर 56 इंच का सीना वाले नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री बनाया। 2014 से पहले भारत पर आतंकवादी हमले होते थे भारत के प्रधानमंत्री गिड़गिड़ाते थे सेना के जवान शहीद हो जाते थे लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आतंकवादियों को बता दिया कि यह नया भारत है स्ट्राइक करी और मुंह तोड़कर जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ₹500000 का मुफ्त में ईलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया। 
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं मंच के माध्यम से कहता हूं अधिकारी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड लोगों का बनवाए। जिसमे प्रधानमंत्री ने जिले में सांसद, विधायक और अधिकारियों को सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा । 
वही डिप्टी सीएम ने कहा किजो अधिकारी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाएगा वह मुझे बताएं दवाई दूंगा। 
वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी तंज कसते दिखे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
इस जनसभा में सांसद महेश शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा मौजूद।
 

Others Related News