दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर छाया शर्मा और शिक्षाविद अमृता मैडम ने गाँवों के पुस्तकालयों में बच्चों से किया संवाद, बेटियों को दी प्रेरणा
- Sep-27-2025
दिल्ली/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता
कल का दिन हम सभी के लिए बहुत ही यादगार रहा। कल दिल्ली पुलिस की Special Commissioner of Police श्रीमती छाया शर्मा मैडम और प्रख्यात शिक्षाविद श्रीमती अमृता मैडम तीन गाँवों गनौली, चिरोडी और जावली के पुस्तकालयों पर पहुंचीं और वहाँ पढ़ाई कर रहे बच्चों और बच्चियों से संवाद किया।
अपने बीच इतनी बड़ी पुलिस अधिकारी को देखकर बच्चे न केवल बहुत खुश हुए बल्कि उन्होंने भी ऐसे ही बड़े अधिकारी बनने का सपना देखा।
मैडम ने बच्चों को परीक्षा पास करने के गुर बताये। विशेषकर बच्चियां तो बहुत देर तक उनसे बातें करती रहीं।
जब मैडम ने अपने छात्र जीवन के संघर्ष का किस्सा सुनाया तो हर बच्चे ने उस संघर्ष के साथ खुद को जुड़ा हुआ पाया।
एक बच्ची ने कहा कि मैडम गाँवों में परिजन जल्द शादी करने की बात करते हैं, उस समय हम क्या करें?
मैडम ने इस प्रश्न का जो जवाब दिया उसने विशेषकर बेटियों को झकझोर दिया।
उन्होंने कहा- "ऐसा मेरे साथ भी हुआ था, इस पर मैंने दो घण्टे ज्यादा पढ़ना शुरू कर दिया था, फिर मेरे घर वालों ने मुझसे मेरी शादी की बात करना बंद कर दिया था।"
कितनी सुलझी हुई बात कही मैडम ने।
कई बार जवाब बातों से नहीं, काम से दिया जाना चाहिए।
आप इतना समय निकाल कर गाँवों के पुस्तकालयों तक पहुंचे और हमारे बच्चों का मार्गदर्शन किया इसके लिए सभी बच्चे, गाँव वासी और समस्त टीम ग्राम पाठशाला आपकी तहेदिल से आभारी हैं मैडम