गाजियाबाद में सौतेली मां की क्रूरता: चार साल के बच्चे को गर्म तवे पर बैठाया
- Feb-06-2025
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के भौपुरा स्थित डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले राजेश की दूसरी पत्नी ने उसकी पहली पत्नी से जन्मे चार वर्षीय बेटे को गर्म तवे पर बैठा दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से जल गया। यह घटना 30 जनवरी की है।
गुरुवार को मामला तब सामने आया जब बच्चे ने रोते हुए अपने पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद राजेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजेश मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं और करीब सात महीने पहले उन्होंने डीएलएफ कॉलोनी निवासी एक महिला से दूसरी शादी की थी। उनका बेटा अपनी सौतेली मां और नानी के साथ रहता था।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बच्चे को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Others Related News
क्रिकेट मैच के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन।
- Mar-11-2025
एक और निःशुल्क लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन।
- Mar-10-2025