प्रभारी मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के पांच लाभार्थियों को सिलाई मशीन की वितरित
- Sep-18-2025
गौतमबुद्धनगर, जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज “स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान” एवं आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत झंडेवाला मंदिर परी चौक ग्रेटर नोएडा में आयोजित स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर “स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान” के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी द्वारा प्रभारी मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायी संबोधन और संदेश कार्यक्रम स्थल पर सीधा प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया, जिसे मा० प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दादरी गीता पंडित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ सुना। प्रधानमंत्री जी के संदेश ने उपस्थित जनसमूह को महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श प्राप्त किया। साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत पाँच लाभार्थियों को मा० प्रभारी मंत्री श्री बृजेश सिंह जी द्वारा सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोज़गार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना है। इस अवसर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा 17 वीं वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप ब्राज़ील में सिल्वर मेडल विजेता शिवानी प्रजापति को शाॅल, पुष्पगुच्छ देकर एवं सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देशभर में महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।” उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक महिला तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना और उन्हें सुरक्षित, सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराना है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को सुनिश्चित करें और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ, आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।