बिसरख पुलिस की त्वरित कार्रवाई: साइबर ठगी के शिकार बुजुर्ग को वापस मिले 1 लाख रुपये

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक मिसाल कायम की है। ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक बुजुर्ग को महज कुछ दिनों के भीतर ही उनके ठगे गए 1 लाख रुपये वापस दिलवाकर बड़ी राहत दी है। पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए, पीड़ित राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बिसरख पुलिस और साइबर हेल्प डेस्क का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।
यह मामला तब सामने आया जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी ने एक ऑनलाइन ई-कार्ड के माध्यम से कुछ सामान ऑर्डर किया। जब सामान नहीं पहुंचा, तो उन्होंने गूगल पर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर खोजा। दुर्भाग्यवश, यह नंबर साइबर अपराधियों का निकला। जब उन्होंने उस नंबर पर बात की, तो धोखेबाजों ने उनकी बैंक डिटेल मांगी और उनके खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए।
इस धोखाधड़ी का पता चलते ही राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने तुरंत साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की। थाना बिसरख को यह शिकायत साइबर हेल्प डेस्क के एनसीआरबी पोर्टल पर प्राप्त हुई। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने तुरंत उस बैंक खाते का पता लगाया जिसमें पैसे ट्रांसफर हुए थे और उसे फ्रीज करा दिया। पुलिस की इस तेज कार्रवाई के कारण ही ठगे गए 1 लाख रुपये को वापस बुजुर्ग के खाते में ट्रांसफर करवाना संभव हो पाया।
पैसे वापस मिलने के बाद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जिस दिन से मेरे साथ धोखाधड़ी हुई, मैंने शिकायत की और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि ठगी गए पैसे वापस मिल पाएंगे, लेकिन नोएडा पुलिस की तत्परता और पेशेवर रवैये ने यह मुमकिन कर दिखाया। मैं कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर और बिसरख पुलिस का बार-बार धन्यवाद करता हूं।"
 

Others Related News